विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए अपना कंप्यूटर लैब खोलेंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज

एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए अपना कंप्यूटर लैब खोलेंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज
नई दिल्ली: इंटरनेट और कंप्यूटर तक पहुंच नहीं होने और साइबर कैफे की ओर से ज्यादा कीमत वसूले जाने के दावों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों ने दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए अपना कंप्यूटर लैब खोलने का फैसला किया है।

विश्वविद्यालय ने 60,000 से ज्यादा स्नातक सीटों में दाखिले के लिए इस बार समूची प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। प्रक्रिया 1 जून को शुरू हुयी और पहले ही दिन 39000 से ज्यादा आवेदन आए।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के सामने ऑनलाइन प्रक्रिया की तकनीकियों को लेकर सबसे ज्यादा सवाल पूछे जा रहे हैं वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों की छात्र इकाइयों ने डीयू पर कमजोर पृष्ठभूमि से आने वालों और कंप्यूटर एवं इंटरनेट की सीमित पहुंच पर विचार किये बिना फैसला लेने का आरोप लगाया।

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दीन दयाल उपाध्याय, जानकीदेव कॉलेज, आईपी कॉलेज फोर वुमन जैसे विभिन्न कॉलेज दाखिले के इच्छुक छात्रों को अपने कंप्यूटर लैब के उपयोग की अनुमति दे रहे हैं। साथ ही तकनीकी प्रक्रिया को लेकर चिंतित छात्रों के समाधान के लिए 'ओपन डेज़' का आयोजन किया जा रहा है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com