विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2017: दाखिले से जुड़ी 10 अहम बातें

दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2017:  दाखिले से जुड़ी 10 अहम बातें
डीयू में अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते से शुरू हो सकती है दाखिले की दौड़
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रहा है. विश्विद्यालय की 70 से ज्यादा कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज़ संकाय में विभिन्न कोर्स ऑफर किये जाते हैं. कुछ पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है. वहीं, कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. 

डीयू में एडमिशन से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातों पर एक नज़र...

1. दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. अब छात्रों को ऐप्लिकेशन फॉर्म के लिए लाइन लगने की ज़रूरत नहीं.

2. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए फॉर्म की फीस का भुगतान भी ऑनलाइन संभव है. यानी अब डिमांड ड्राफ्ट की झंझट नहीं.

3. आर्ट्स, ह्युमैनिटीज़ के लिए और साइंस के कोर्स के लिए अलग-अलग कट-ऑफ लिस्ट निकाली जाती है.

4. दाखिले की प्रक्रिया के दौरान कॉलेज छात्र की 12वीं के नतीजों के आधार पर कट-ऑफ लिस्ट निकालते हैं. इसके लिए 'बेस्ट-4' यानी छात्र के किन्ही 4 सब्जेक्ट, जिनमें उसे सर्वाधिक अंक आए हैं, उसकी गणना करता है.

5. बी-टेक, बीएमएस, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीबीए आदि के लिए विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कर सकता है.

6. हर कॉलेज में 5 फीसदी सीट स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ कोटा के लिए आरक्षित होती है. 

7. हर कॉलेज में  स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ कोटा से दाखिले की प्रक्रिया अलग होती है. 

8. छात्राएं नॉन कॉलेजियेट वूमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB), डीयू के तहत भी दाखिला ले सकती हैं जहां कई स्टडी सेंटर्स पर महिलाओं के लिए वीकेंड पर कक्षाएं आयोजित की जाती हैं.

9. नॉन कॉलेजियेट वूमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB), डीयू बीए (प्रोग्राम) और बी कॉम में स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध करता है.

10.जिन छात्रों के 12वीं में कम अंक आते हैं, वे यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में भी दाखिला ले सकते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University New Academic Session, दिल्ली यूनिव्रसिटी, DU, डीयू, DU Admission 2017, डीयू एडमिशन 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com