CTET 2019 Result: केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा, "सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के परिणाम (CTET Result 2019) रिकॉर्ड 23 दिन में जारी कर दिए गए.29.22 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, 23.77 लाख ने परीक्षा दी तथा 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षा 114 शहरों में हुई थी." उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल सीटेट परीक्षा में 23.77 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को देश भर 104 शहरों में आयोजित हुई थी. 1 से 5 वीं कक्षा के लिए होने वाला पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं, 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था.
CTET 2019 Result डायरेक्ट लिंक से करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
CTET Result 2019
CTET Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार सीटेट का रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) JULY - 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
डिजीलॉकर में मिलेगा सर्टिफिकेट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को अंक प्रपत्र एवं सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट उनके डिजीलॉकर खाता में डिजिटल-स्वरूप में प्रदान करेगा. उपरोक्त अभ्यर्थियों के डिजीलॉकर खाते खोले जाएंगे एवं खातों से संबन्धित विवरण, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्रेषित किया जाएगा. सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अनुसार, अंक–प्रपत्र एवं पात्रता–प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में हस्ताक्षरित होंगे एंव विधिक रूप से मान्य होंगे.
दस्तावेजों की सुरक्षा में बढ़ोतरी
बेहतर सुरक्षा के दृष्टिगत, अंक –प्रपत्र एवं पात्रता–प्रमाण पत्र encrypted क्यू.आर. कोड युक्त होंगे. क्यू.आर. कोड को स्कैन किया जा सकता है एवं पुष्टि डिजीलॉकर मोबाइल एप के माध्यम से की जा सकती है.
अन्य खबरें
CTET 2019 Result: सीटेट परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3.52 लाख अभ्यर्थी हुए पास, एक क्लिक में देखें रिजल्ट
Byju's के फाउंडर रवींद्रन कभी पढ़ाते थे स्कूल में अब बने भारत के नए अरबपति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं