विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

CTET 2019 Result: सीटीईटी रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से देखें

CTET 2019 Result: सीटीईटी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था.

CTET 2019 Result: सीटीईटी रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से देखें
CTET Result 2019: सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्‍ली:

CTET 2019 Result: सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटेट परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स सबमिट कर रिजल्ट (CTET December Result) चेक कर सकते हैं. सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था. ये परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 4.30 बजे चली थी. CTET के पेपर 1 में पास हुए उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, पेपर 2 में जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया था और जो इसमें पास हुए हैं वे अब कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. 5.42 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 3,12,558 है, जबकि 2,29,718 पुरुष उम्मीदवार हैं.
 

CTET December Result 2019 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
CTET Result 2019

क्या है सीटेट परीक्षा
केन्द्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा या CTET परीक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाती है.  इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है. वो विद्यार्थी जो सरकारी तथा अन्य अच्छे विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए यह परीक्षा पहली सीढ़ी की तरह है. CTET का सर्टिफिकेट सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए पहला कदम है.  CTET उत्तीर्ण करने के बाद एक अभ्यर्थी केंद्र सरकार की शिक्षक की नौकरी जैसे कि KVS, NVS आर्मी शिक्षक, ERDO आदि के लिए आवेदन कर सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com