नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के पास सीएसआईआर नेट (CSIR NET) परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदीरी है. ऐसे में परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हो सकता हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहली सीएसआईआर नेट परीक्षा (CSIR NET Exam) दिसंबर में आयोजित की जाएगी. NTA ने परीक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए इसे कम्प्यूटर बेस्ड करने का फैसला किया है. ऐसे में अब से ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड में होगी. CSIR UGC नेट परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से 9 अक्टूबर 2019 तक चलेगी. वहीं अगले साल परीक्षा जून में होगी. CSIR UGC 2020 परीक्षा 21 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च से 15 अप्रैल 2020 तक चलेंगे.
इच्छुक स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर सीएसआईआर नेट दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
CSIR UGC NET Exam के लिए ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रजिस्टर ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: मांगी गई हर जानकारी सबमिट करनी होगी.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
स्टेप 5: अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट लेना होगा.
अन्य खबरें
JEE Main 2020: जेईई मेन के लिए 2 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए डिटेल
UGC NET Exam: जानिए यूजीसी नेट दिसंबर और जून 2020 परीक्षा की तारीख और अन्य डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं