किसी भी जॉब में सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट को कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है और इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं इंटरव्यू. किसी भी कंपनी में सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू के भी कई प्रोसेस होते हैं. इंटरव्यू के पहले चरण में नियोक्ता इंटरव्यू लेता है और फिर दूसरे चरण में एचआर इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान ये पता नहीं होता है कि नियोक्ता या एचआर आखिर किस टॉपिक पर बात करेगा और कौन से सवाल पूछेगा, लेकिन इंटरव्यू के दौरान कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं जो काफी फनी होते हैं और उसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इंटरव्यू के दौरान पूछे गए फनी सवाल
1. अगर आप किसी आइलैंड पर हों और आपको सिर्फ तीन चीजें ले जाने की अनुमति हो तो आप क्या लेकर जाएंगे?
2. एक स्नेल (घोंघा) को 10 फीट लंबे पोल पर चढ़ना है और वो हर दिन 3 फीट चढ़ता है, लेकिन रात को सोता है और उस दौरान वो 1 फीट नीचे खिसक जाता है. तो उसे पोल पर चढ़ने में कितने दिन लगेंगे?
3. इस सीरीज में अगला नंबर कौन सा होगा? 31, 28, 31, 30, __ ?
4. अगर FRIEND को कोडिंग में HUMJTK लिखते हैं तो CANDLE को क्या लिखेंगे?
यह भी पढ़ें: HR राउंड इंटरव्यू में जरूर पूछे जाते हैं ये सवाल, जानिए कैसे दें आसानी से इनका जवाब
जानिए इन फनी सवालों के जवाब
1. अगर आप किसी आइलैंड पर हों और आपको सिर्फ तीन चीजें ले जाने की अनुमति हो तो आप क्या लेकर जाएंगे?
खाना, पीने का पानी और नाव (Boat).
2. एक स्नेल (घोंघा) को 10 फीट लंबे पोल पर चढ़ना है और वो हर दिन 3 फीट चढ़ता है, लेकिन रात को सोता है और उस दौरान वो 1 फीट नीचे खिसक जाता है. तो उसे पोल पर चढ़ने में कितने दिन लगेंगे?
इस सवाल का जवाब है 4 दिन 8 घंटे. क्योंकि स्नेल (घोंघा) प्रतिदिन 3 फीट चढ़ते हैं और रात में सोते हुए 1 फीट नीचे आ जाता है तो 4 दिन में रोज 2 फीट के हिसाब से 8 फीट और वह एक फीट चढ़ने के लिए 4 घंटे (12/3= 4 घंटे प्रति फीट) लेता है. इसलिए आखिरी के दो फीट चढ़ने के लिए 8 घंटे.
3. इस सीरीज में अगला नंबर कौन सा होगा? 31, 28, 31, 30, __ ?
इस सवाल का जवाब है 31. जनवरी-31, फरवरी- 28, मार्च 31, अप्रैल- 30, मई- 31.
4. अगर FRIEND को कोडिंग में HUMJTK लिखते हैं तो CANDLE को क्या लिखेंगे?
इस सवाल का जवाब है EDRIRL. कोड के संगत अक्षरों को प्राप्त करने के लिए पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवीं और छठे अक्षरों को क्रमशः दो, तीन, चार, पांच, छः और सात चरण आगे बढ़ाया गया है.
करियर सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
इंटरव्यू के दौरान पूछे गए फनी सवाल
1. अगर आप किसी आइलैंड पर हों और आपको सिर्फ तीन चीजें ले जाने की अनुमति हो तो आप क्या लेकर जाएंगे?
2. एक स्नेल (घोंघा) को 10 फीट लंबे पोल पर चढ़ना है और वो हर दिन 3 फीट चढ़ता है, लेकिन रात को सोता है और उस दौरान वो 1 फीट नीचे खिसक जाता है. तो उसे पोल पर चढ़ने में कितने दिन लगेंगे?
3. इस सीरीज में अगला नंबर कौन सा होगा? 31, 28, 31, 30, __ ?
4. अगर FRIEND को कोडिंग में HUMJTK लिखते हैं तो CANDLE को क्या लिखेंगे?
यह भी पढ़ें: HR राउंड इंटरव्यू में जरूर पूछे जाते हैं ये सवाल, जानिए कैसे दें आसानी से इनका जवाब
जानिए इन फनी सवालों के जवाब
1. अगर आप किसी आइलैंड पर हों और आपको सिर्फ तीन चीजें ले जाने की अनुमति हो तो आप क्या लेकर जाएंगे?
खाना, पीने का पानी और नाव (Boat).
2. एक स्नेल (घोंघा) को 10 फीट लंबे पोल पर चढ़ना है और वो हर दिन 3 फीट चढ़ता है, लेकिन रात को सोता है और उस दौरान वो 1 फीट नीचे खिसक जाता है. तो उसे पोल पर चढ़ने में कितने दिन लगेंगे?
इस सवाल का जवाब है 4 दिन 8 घंटे. क्योंकि स्नेल (घोंघा) प्रतिदिन 3 फीट चढ़ते हैं और रात में सोते हुए 1 फीट नीचे आ जाता है तो 4 दिन में रोज 2 फीट के हिसाब से 8 फीट और वह एक फीट चढ़ने के लिए 4 घंटे (12/3= 4 घंटे प्रति फीट) लेता है. इसलिए आखिरी के दो फीट चढ़ने के लिए 8 घंटे.
3. इस सीरीज में अगला नंबर कौन सा होगा? 31, 28, 31, 30, __ ?
इस सवाल का जवाब है 31. जनवरी-31, फरवरी- 28, मार्च 31, अप्रैल- 30, मई- 31.
4. अगर FRIEND को कोडिंग में HUMJTK लिखते हैं तो CANDLE को क्या लिखेंगे?
इस सवाल का जवाब है EDRIRL. कोड के संगत अक्षरों को प्राप्त करने के लिए पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवीं और छठे अक्षरों को क्रमशः दो, तीन, चार, पांच, छः और सात चरण आगे बढ़ाया गया है.
करियर सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं