विज्ञापन
This Article is From May 14, 2017

COMEDK 2017: कर्नाटक के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित

COMEDK (कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक) ने रविवार को अकादमिक सत्र 2017 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन को लेकर कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम COMEDK UGET 2017 आयोजित किया. वर्तमान में करीब 150 इंजीनियरिंग कॉलेज अपनी लगभग 20 हजार अंडर ग्रेजुएट कोर्स सीटों के लिए इसी परीक्षा के आधार पर एडमिशन देते हैं. 

COMEDK 2017: कर्नाटक के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित
COMEDK 2017: कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा आयोजित
COMEDK (कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक) ने रविवार को अकादमिक सत्र 2017 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन को लेकर कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम COMEDK UGET 2017 आयोजित किया. वर्तमान में करीब 150 इंजीनियरिंग कॉलेज अपनी लगभग 20 हजार अंडर ग्रेजुएट कोर्स सीटों के लिए इसी परीक्षा के आधार पर एडमिशन देते हैं. 

12वीं पास (11वीं व 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स व इंग्लिश पढ़ा होना जरूरी) छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इस प्रवेश परीक्षा में लेट्रल एंट्री का कोई प्रावधान नहीं है इसलिए डिप्लोमा धारक विद्यार्थी आवेदन न करें. 

वैसे COMEDK UGET 2017 एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है लेकिन किसी भी राज्य के विद्यार्थी इसके लिए आवदेन कर सकते हैं. 

COMEDK UGET 2017 में हिस्सा ले रहे संस्थान मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को एडमिशन देंगे. ये मेरिट प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाएगी. 

COMEDK UGET 2017 की पहली आंसर-की (प्रोविजनल) 18 मई, 2017 को जारी कर दी जाएगी. किसी उत्तर को लेकर आपत्ति होने पर परीक्षार्थी उसे चैलेंज भी कर पाएंगे. चैलेंज करने की अंतिम तिथि 22 मई, 2017 होगी. COMEDK UGET 2017 की फाइनल आंसर-की 26 मई, 2017 को जारी होगी. टेस्ट स्कोर कार्ड 29 मई, 2017 को उपलब्ध हो सकते हैं. काउंसलिंग का पहला राउंड जून के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकता है. 

गौरतलब है कि आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल, 2017 को ही समाप्त हो गई थी.

खबर यह भी है कि इस बार पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल कोर्सेज COMEDK PGET 2017 की काउंसलिंग NEET PG के आधार पर होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com