विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

CLAT 2022: क्लैट परीक्षा की डेट बदली, अब 9 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

CLAT 2022: कंसॉर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट परीक्षा तिथि में बदलाव किया है. अब यह परीक्षा 19 जून को ली जाएगी. इस परीक्षा के लिए अब 9 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.

CLAT 2022: क्लैट परीक्षा की डेट बदली, अब 9 मई तक कर सकते हैं अप्लाई
परीक्षा के लिए अब 9 मई तक अप्लाई करें
नई दिल्ली:

CLAT 2022: कंसॉर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2022) परीक्षा तिथि में बदलाव किया है. लॉ एंट्रेस का आयोजन पहले 8 मई 2022 को होने वाला था, लेकिन अब यह परीक्षा 19 जून 2022 को ली जाएगी. उम्मीदवार क्लैट 2022 की रिवाइज्ड शेड्यूल की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा स्थगित करने के साथ ही क्लैट (CLAT 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया गया है. लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2022 है. क्लैट (CLAT 2022) यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए 19 जून 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

क्लैट के लिए योग्यता

न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों (एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत) के साथ 12वीं कक्षा पास या समकक्ष ग्रेड वाले उम्मीदवार UG-CLAT 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल 12वीं की मार्च-अप्रैल 2022 में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र भी क्लैट 2022 परीक्षा में भाग ले सकते हैं. बशर्ते एडमिशन के समय ऐसे छात्रों को बारहवीं पास होने का प्रमाण देना होगा.

वहीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ या समकक्ष ग्रेड के साथ एलएलबी या समकक्ष डिग्री प्राप्त कर चुके छात्र CLAT PG के लिए आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एलएलबी में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए. क्लैट (CLAT 2022) में उपस्थित होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

क्या है यह परीक्षा

क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLAT)  एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारत में 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कानून पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. CLAT का आयोजन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा किया जाता है जिसमें प्रतिनिधि विश्वविद्यालय शामिल हैं.

आवेदन का तरीका जानें (How To Apply For CLAT 2022)

1.CLAT की आधिकारिक साइट-consortiumofnlus.ac.in पर जाएं

2.होमपेज पर, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें

3.अब लॉगिन करें.

4.आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण दर्ज करें

5.दस्तावेज़ अपलोड करें और क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें

6.अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

7.भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com