विज्ञापन
This Article is From May 16, 2018

बिहार में UPSC Mains में पास होने वाले EBC उम्‍मीदवार को मिलेंगे 1 लाख रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 21 एजेंडों को मंजूरी दी गई.

बिहार में UPSC Mains में पास होने वाले EBC उम्‍मीदवार को मिलेंगे 1 लाख रुपये
बिहार मंत्रिमंडल ने अति पिछड़ा वर्ग के उन उम्‍मीदवारों को राहत दी है जो यूपीएससी मेन्‍स में पास होने के बाद आगे की तैयारी करना चाहते हैं
पटना: बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में अल्पसंख्यक और अति पिछड़े छात्र-छात्राओं के मदद के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत अल्पसंख्यक कल्याण हास्‍टल में रह रहे छात्र-छात्राओं को हर महीने एक हजार रुपये का वजीफा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसी तरह पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के हॉस्‍टल में रहने वाले स्‍टूडेंट्स को भी हर महीने हजार रुपये का अनुदान मिलेगा.

UPSC 2017 में टॉप 25 रैंक हासिल करने वालों में आठ महिलाएं, पढ़ें इनकी सफलता की कहानी

मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह और गृह एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने संयुक्त रूप से बताया कि वजीफे की यह रकम मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास अनुदान योजना और मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना के तहत दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में राज्य में कुल 33 अल्पसंख्यक कल्याण हॉस्‍टल हैं, जिसमें 3350 स्‍टूडेंट्स के रहने की व्‍यवस्‍था है.

साथ ही राज्य में 11 नए अल्पसंख्यक कल्याण हॉस्‍टल खोले जाएंगे. इसके बाद हॉस्‍टल में रहने वाले स्‍टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 5340 हो जाएगी. इसी तरह, राज्य के तमाम जिलों में कुल 33 पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण हॉस्‍टल का संचालन किया जा रहा है. 10 हॉस्‍टल निर्माणाधीन हैं. अनुदान पर सरकार को हर साल 3.94 करोड़ रुपये का खर्च उठाना होगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 21 एजेंडों को मंजूरी दी गई.

सिंह ने बताया कि 'मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना' के तहत बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आगे की तैयारी के लिए एकमुश्त 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही UPSC मेन्‍स में पास होने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एकमुश्त एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

अति पिछड़ा कल्याण सचिव प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि औसतन 2100 विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर इसके लिए 11.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
बिहार में UPSC Mains में पास होने वाले EBC उम्‍मीदवार को मिलेंगे 1 लाख रुपये
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com