
Chhattisgarh CG PET 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG PEB) 2025 ने छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (CG PET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए परीक्षा देना है वे ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, CG PET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, शाम 5 बजे है. एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी गई है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, CG PET 2025 परीक्षा की 8 मई को आयोजित की जाएगी.
इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
CG PET 2025 परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. CG PET 2025 रिजल्ट की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. पिछले साल, CG PET काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त में निर्धारित की गई थी. उम्मीदवारों को अपने CG PET 2025 फॉर्म को एडिट करने का भी मौका दिया जाएगा. सीजी पीईटी 2025 फॉर्म सुधार सुविधा 18 से 20 मई तक उपलब्ध रहेगी. सीजी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सीजी पीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
सीजी पीईटी 2025 पात्रता
उम्मीदवारों को 12वीं परीक्षा पास करना जरूरी है. 12वीं में उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, गणित, और केमेस्ट्री या बायोलजी का स्टडी करना जरूरी है. जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों को कक्षा 12 में 45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना जरूरी है. SC, ST, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कक्षा 12 में 40 प्रतिशत नंबर होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2025 तक 31 साल से कम होनी चाहिए.
सीजी पीईटी 2025 एग्जाम पैटर्न
CG PET 2025 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. सीजी पीईटी 2025 परीक्षा की अवधि 180 मिनट है. CG PET 2025 को तीन सेक्शन में बांटा जाएगा. फिजिक्स, मैथ और केमेस्ट्री. CG PET 2025 परीक्षा में केवल एमसीक्यू प्रश्न होंगे. CG PET 2025 परीक्षा में कुल 150 प्रश्न शामिल होंगे. CG PET 2025 मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को हर सही आंसर के लिए 1 नंबर दिया जाएगा और गलत नंबरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं