विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2021

Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: कल 12 बजे आएंगे रिजल्ट, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक

Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल (Chhattisgarh CG Open ) मुख्य परिणाम 6 अगस्त यानी कल घोषित करेगा. कक्षा 10 का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.

Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: कल 12 बजे आएंगे रिजल्ट, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक
Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: कल 12 बजे आएंगे रिजल्ट, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक
नई दिल्ली:

Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल (Chhattisgarh CG Open ) मुख्य परिणाम  6 अगस्त यानी कल घोषित करेगा. कक्षा 10 का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.  पंजीकृत छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं. इस वर्ष कक्षा 10 के लिए लगभग 90,000 छात्र पंजीकृत हैं.

CG Open School 10th Result: जानें- कैसे करना है चेक

चरण 1:  सबसे पहले छत्तीसगढ़ ओपन स्कील की आधिकारिक वेबसाइटsos.cg.nic.in पर जााएं.

चरण 2: ” CGSOS Annual Exams Result” पर क्लिक करें.

चरण 3: अब एक लॉगिन पेज खुलेगा, आवश्यक विवरण दर्ज करेंय

चरण 4: जैसे, अपना “रोल नंबर और नाम दर्ज करें और “ढूंढें” टैब पर क्लिक करें.

चरण 5: अब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा वाले विषयों के लिए, छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com