प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम को पास करने के लिए उस कैडिंडेट को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. बावजूद इसके उसे सफल होने में कई अटेंप्ट लग जाते हैं. कई बार कैंडिडेट यह नहीं समझ पाता है कि इतनी कड़ी मेहनत के बाद
भी वह आखिर सफल क्यों नहीं हो पाया. दरअसल, उसकी असफलता के लिए उसकी मेहनत नहीं बल्कि उसकी आदतें ज्यादा जिम्मेदार होती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बदलकर आप किसी भी परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 आदतें.....
यह भी पढ़ें: ये हैं वो खास Tips जो आपको चुटकियों में क्रैक कराएंगी इंटरव्यू
सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बीताना
आज सभी के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सक्रियता दिखाना एक आदत बन चुकी है. ऐसे में आम तौर पर लोग दिन तीन से चार घंटे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी
करने वाले छात्र भी ऐसा खूब करते हैं. लिहाजा अगर आपको सीमित समय में सफलता चाहिए तो आपको समय की महत्ता को पहचानना होगा. परीक्षा में सफलता पाने तक आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. और जितना
समय आप सोशल मीडिया पर देते हैं उसे पढ़ाई में लगाएं.
प्रैक्टिस को लेकर लापरवाही
आम तौर पर परीक्षा की तरीख से कुछ समय पहले ही कैंडिडेट अपनी तैयारी को लेकर ज्यादा गंभीर होता है. जिस वजह से भी कई बार उन्हें कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती. आपको अपनी इस आदत में सुधार करने की
जरूरत है. आपको चाहिए कि एक परीक्षा से दूसरी परीक्षा के बीच के गैप को सही रूप में इस्तेमाल किया जाए. आपके लिए हर दिन महत्तवपूर्ण है. लिहाजा आपको चाहिए किसी भी दिन अपनी प्रैक्टिस में लापरवाही न बरतें.
यह भी पढ़ें: WBJEEB ने जारी किया एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2018 का संभावित शेड्यूल
फिल्में ज्यादा देखना
परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट खुदको रिलैक्स रखने के लिए फिल्मों का सहारा लेते हैं. लेकिन धीरे-धीरे फिल्म देखना उनकी आदतों में शामिल हो जाता है. उन्हें अपनी आदत में सुधार करने की जरूरत है. आप ऐसा करके हर दिन एक से दो घंटे बचा सकते हैं. जो आपके लिए लाभदायक ही साबित होगा.
शादी या पार्टी में जाने की आदत
आपको चाहिए कि आप परीक्षा की तैयारी के दौरान खुदको रिजर्व रखें. इसके लिए आपको खास तौर पर शादी और आसपास होने वाली पार्टियों से दूर रहना चाहिए. कई लोगों को पार्टी करना और दोस्तों के साथ किसी समारोह में समय बिताना पंसद आता है. लेकिन आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि आपकी यह आदत आपका उस दिन को बर्बाद करती ही है, उसके बाद भी कुछ दिनों तक आप थकावट महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT-JEE की परीक्षा को लेकर कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब
टाइम टेबल को फॉलो न करना
अक्सर हम जोश-जोश में पढ़ाई के लिए अपना टाइम टेबल तो बनाते हैं लेकिन उसे अमल में नहीं लाते. ऐसा करना सबसे बुरी आदतों में से एक होता है. आपको चाहिए कि टाइम टेबल बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि आप कितने घंटे तक पढ़ सकते हैं. टाइम टेबल उसी हिसाब से बनाना चाहिए. कई बार हम टाइम टेबल में 10 से 12 घंटे की पढ़ाई तय करते हैं जबकि आप 3 से 4 घंटे से ज्यादा कुछ नहीं पढ़ पाते.
VIDEO: दिल्ली में लोगों ने किया भर्ती परीक्षा को लेकर हंगामा
आपकी यह आदत आपके लिए आगे मुसीबत खड़ी कर सकती है. लिहाजा इसे समय रहते बदलने की जरूरत है.
भी वह आखिर सफल क्यों नहीं हो पाया. दरअसल, उसकी असफलता के लिए उसकी मेहनत नहीं बल्कि उसकी आदतें ज्यादा जिम्मेदार होती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बदलकर आप किसी भी परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 आदतें.....
यह भी पढ़ें: ये हैं वो खास Tips जो आपको चुटकियों में क्रैक कराएंगी इंटरव्यू
सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बीताना
आज सभी के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सक्रियता दिखाना एक आदत बन चुकी है. ऐसे में आम तौर पर लोग दिन तीन से चार घंटे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी
करने वाले छात्र भी ऐसा खूब करते हैं. लिहाजा अगर आपको सीमित समय में सफलता चाहिए तो आपको समय की महत्ता को पहचानना होगा. परीक्षा में सफलता पाने तक आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. और जितना
समय आप सोशल मीडिया पर देते हैं उसे पढ़ाई में लगाएं.
प्रैक्टिस को लेकर लापरवाही
आम तौर पर परीक्षा की तरीख से कुछ समय पहले ही कैंडिडेट अपनी तैयारी को लेकर ज्यादा गंभीर होता है. जिस वजह से भी कई बार उन्हें कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती. आपको अपनी इस आदत में सुधार करने की
जरूरत है. आपको चाहिए कि एक परीक्षा से दूसरी परीक्षा के बीच के गैप को सही रूप में इस्तेमाल किया जाए. आपके लिए हर दिन महत्तवपूर्ण है. लिहाजा आपको चाहिए किसी भी दिन अपनी प्रैक्टिस में लापरवाही न बरतें.
यह भी पढ़ें: WBJEEB ने जारी किया एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2018 का संभावित शेड्यूल
फिल्में ज्यादा देखना
परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट खुदको रिलैक्स रखने के लिए फिल्मों का सहारा लेते हैं. लेकिन धीरे-धीरे फिल्म देखना उनकी आदतों में शामिल हो जाता है. उन्हें अपनी आदत में सुधार करने की जरूरत है. आप ऐसा करके हर दिन एक से दो घंटे बचा सकते हैं. जो आपके लिए लाभदायक ही साबित होगा.
शादी या पार्टी में जाने की आदत
आपको चाहिए कि आप परीक्षा की तैयारी के दौरान खुदको रिजर्व रखें. इसके लिए आपको खास तौर पर शादी और आसपास होने वाली पार्टियों से दूर रहना चाहिए. कई लोगों को पार्टी करना और दोस्तों के साथ किसी समारोह में समय बिताना पंसद आता है. लेकिन आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि आपकी यह आदत आपका उस दिन को बर्बाद करती ही है, उसके बाद भी कुछ दिनों तक आप थकावट महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT-JEE की परीक्षा को लेकर कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब
टाइम टेबल को फॉलो न करना
अक्सर हम जोश-जोश में पढ़ाई के लिए अपना टाइम टेबल तो बनाते हैं लेकिन उसे अमल में नहीं लाते. ऐसा करना सबसे बुरी आदतों में से एक होता है. आपको चाहिए कि टाइम टेबल बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि आप कितने घंटे तक पढ़ सकते हैं. टाइम टेबल उसी हिसाब से बनाना चाहिए. कई बार हम टाइम टेबल में 10 से 12 घंटे की पढ़ाई तय करते हैं जबकि आप 3 से 4 घंटे से ज्यादा कुछ नहीं पढ़ पाते.
VIDEO: दिल्ली में लोगों ने किया भर्ती परीक्षा को लेकर हंगामा
आपकी यह आदत आपके लिए आगे मुसीबत खड़ी कर सकती है. लिहाजा इसे समय रहते बदलने की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं