विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2018

CBSE: 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स ऐसे करें आवेदन

सीबीएसई (CBSE) ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल और स्टूडेंट्स 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. स्टूडेंट्स को 150 रुपए आवेदन फीस देनी होगी.

CBSE: 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स ऐसे करें आवेदन
CBSE Board: परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE Board) ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ऐकडेमिक सेशन 2018-19 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन से पहले मान्यता प्राप्त स्कूलों को CBSE की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा. स्कूल और स्टूडेंट्स 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. स्टूडेंट्स को 150 रुपए आवेदन फीस देनी होगी. सीबीएसई (CBSE) ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूल स्टूडेंट्स को वही सब्जेक्ट चुनने का विकल्प दे जिसकी उनको अनुमित है. सीबीएसई के निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Online Registration for Academic Year 2018-19 के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब CONTINUE FOR REGISTRATION के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना यूसर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगइन करें.
स्टेप 5: अब आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

अन्य खबरें
UPTET 2018 के लिए 4 अक्टूबर है आवेदन की आखिरी तारीख
UP Police: जारी हुई कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख, 41 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBSE Board, CBSE, सीबीएसई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com