सीबीएसई के 6 लाख छात्र बुधवार को दोबारा देंगे अर्थशास्त्र की परीक्षा

बोर्ड ने विदेशी विद्यार्थियों को दोबारा से होने वाली परीक्षा में शामिल होने से छूट दी है.

सीबीएसई के 6 लाख छात्र बुधवार को दोबारा देंगे अर्थशास्त्र की परीक्षा

सीबीएसई दफ्तर की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की वजह से देश भर में 12वीं कक्षा के करीब छह लाख छात्र बुधवार को फिर से अर्थशास्त्र की परीक्षा देंगे. गौरतलब है कि सीबीएसई ने प्रश्न-पत्र लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. बुधवार को इस परीक्षा का आयोजन देश भर के चार हजार केंद्रों पर किया जाएगा. बोर्ड ने विदेशी विद्यार्थियों को दोबारा से होने वाली परीक्षा में शामिल होने से छूट दी है. मामले की जांच के दौरान बोर्ड ने पाया कि पेपर लीक होने का प्रभाव उनके नतीजों पर नहीं पड़ेगा.  

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं का गणित का पेपर फिर से नहीं होगा, हाईकोर्ट में दिया हलफनामा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को चार हजार केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में करीब छह लाख छात्र शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं. दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने कहा कि वे कम तैयारी को लेकर चिंतित नहीं है, बल्कि इस बार कठिन प्रश्न-पत्र की संभावना को लेकर चिंतित हैं. (इनपुट आईएएनएस से) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com