विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

सीअीएसई और स्‍टेट बोर्ड को सिलेबस में करनी चाहिए 50 फीसदी की कमी: सिसोदया

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड(सीएबीई) की 65वीं बैठक में ये सुझाव दिए. इस बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने की.

सीअीएसई और स्‍टेट बोर्ड को सिलेबस में करनी चाहिए 50 फीसदी की कमी: सिसोदया
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई, एनसीईआरटी और अन्य राज्यों की शिक्षा इकाइयों को अपने सिलेबस को पचास प्रतिशत तक कम करने का सुझाव दिया है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड(सीएबीई) की 65वीं बैठक में ये सुझाव दिए. इस बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने की.
 
सिसोदिया ने बैठक में कहा, जब तक टीचर्स के ऊपर सिलेबस को पूरा कराने की तलवार लटकी रहेगी, तब तक वे अपना ध्यान अध्यापन के परिणामों पर नहीं लगा सकते. सिसोदिया ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसी समस्याओं को शिक्षा के जरिये हल किया जा सकता है.
 
उन्होंने कहा, अब समय आ गया है, जब सभी शिक्षा मंत्री एक साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें कि आतंकवाद का समाधान शिक्षा से निकालेंगे. हम आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की समस्या का हल शिक्षा के जरिये निकालेंगे.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: