विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

CBSE: 12वीं कक्षा के फिजिक्स का पेपर आया कठिन तो 7000 छात्रों ने दायर की ऑनलाइन याचिका

इस साल सीबीएसई कक्षा 12 के भौतिक विज्ञान पेपर में छात्रों द्वारा मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है.

CBSE: 12वीं कक्षा के फिजिक्स का पेपर आया कठिन तो 7000 छात्रों ने दायर की ऑनलाइन याचिका
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: इस साल सीबीएसई कक्षा 12 के भौतिक विज्ञान पेपर में छात्रों द्वारा मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है. छात्रों ने एक ऑनलाइन याचिका शुरू की है जिसमें उन्होंने लिनियंट मार्किंग (परीक्षक द्वारा उदार अंकों का वितरण) की मांग की है. इसमें लगभग 7000 से अधिक छात्रों ने change.org पर याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं. पिछले साल की तरह, छात्रों को मुश्किल प्रश्नपत्र मिला और कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिनका कहना है कि वे पूर्ण अंक सुरक्षित करेंगे. छात्रों द्वारा दिए गए फीडबैक से यह पता लगाने में मुश्किल है कि क्या यह प्रश्नपत्र छात्रों के लिए अच्छा था या फिर औसतन रहा.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश : CBSE की NEET सहित अन्य अखिल भारतीय परीक्षाओं में जरूरी नहीं आधार

याचिका को पढ़ते वक्त यह देखा गया कि ज्यादातर सवाल ट्रिकी और घुमा-फिरा कर पूछे गये. विशेषकर सेक्शन सी से 3 अंकों वाले सवाल. इतना ही नहीं, छात्रों ने यह भी कहा कि उन्हें इस परीक्षा के लिए उन्हें काफी कम समय मिला. ऑनलाइन याचिका के शुरूआत में छात्रों ने लिखा है कि सिर्फ एक दिन का गैप होने के कारण इस पेपर का रिविजन तक करने का समय नहीं मिल सका, जोकि पेपर कठिन होने की दूसरी वजह भी है. जबकि भुवनेश्वर स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल के फिजिक्स टीजर जयश्रीराम बल्लव रॉय ने कहा यह एक बैलेंस्ड पेपर था और इसके लिए छात्रों को परिणाम के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए.

CBSE Board Exams 2018: ऋतिक 'सर' ने स्टुडेंट्स को दिया मंत्र, बोले- समझौता न करें 

वहीं दिल्ली कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की फिजिक्स टीजर मीरा बेरा ने कहा कि 1 अंक, 3 अंक और 5 अंक वाले कुछ सवाल उलझाने वाले थे. बता दें कि लगभग कुछ ऐसा ही पैटर्स और मुश्किल पेपर पिछले साल भी पूछे गए थे. 'शॉर्ट आंसर टाइप क्योश्चन' वाले प्रश्न ट्रिकी थे. घुमा-फिरा कर पूछे गए सवालों की वजह से ज्यादातर छात्रों ने समय पर अपने उत्तर नहीं लिखा पाए, जिसकी वजह से सभी छात्रों की यही शिकायत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com