विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2024

CBSE 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 आज से, एग्जाम डेटशीट फिर से चेक किया क्या? 

CBSE Board 10th, 12th Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं, ऐसे में थोड़ा टेंशन होना लाजिमी है. टेंशन में कई बार गलत टाइम टेबल जेहन में बैठ जाती है, ऐसे में सभी छात्रों के लिए जरूरी है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट एक बार फिर से चेक कर ली जाए.

CBSE 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 आज से, एग्जाम डेटशीट फिर से चेक किया क्या? 
CBSE 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 आज से
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 2024 आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं कल से शुरू होंगी. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट एक बार फिर से चेक कर लें. दरअसल कई बार छात्र बोर्ड परीक्षा के प्रेशर और हड़बड़ाहट में परीक्षा की गलत डेटशीट अपने जेहन में बैठा लेते हैं और उन्हें लगता है आज इस विषय की परीक्षा, जबकि परीक्षा किसी और विषय की होती है. अगर आपके साथ ही ऐसा होता है या किसी विषय की परीक्षा है, इसे लेकर कोई डाउट है तो बिना देरी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशाट चेक करें. अगर आपने अब तक बोर्ड परीक्षा की डेटशीट नहीं डाउनलोड की है तो बिना देरी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं और मुख्य वेबसाइट के लेटेस्ट @ सीबीएसई सेक्शन पर जाकर Circular-Date-Sheet for Class X & XII (233 KB) लिंक पर क्लिक करें. 

CBSE Board Class 10th Date sheet: डाउनलोड करें

CBSE Board Class 12th Date sheet: डाउनलोड करें

सुबह 10:30 बजे से बोर्ड परीक्षा शुरू

सीबीएसई गुरुवार, 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर रहा है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक. सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र इस साल से दो बार बोर्ड परीक्षा में लेंगे भाग, पूरी जानकारी यहां

कल 10वीं के होंगे ये पेपर 

कल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा पेंटिंग, RAI, गुरुंग, तमांग और शेरपा विषय के साथ शुरू होगी. कक्षा 10वीं की पेंटिंग, RAI, गुरुंग विषय की परीक्षा 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जबकि तमांग और शेरपा विषय की परीक्षा 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी.  

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर 

कल 12वीं के होंगे ये पेपर 

वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप, कोकबोरक, कैप्टिल मार्केट ऑपरेशन और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर विषय के साथ शुरू होगी. वहीं कक्षा 12वीं की एंटरप्रेन्योरशिप, कोकबोरक, कैप्टिल मार्केट ऑपरेशन विषय की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वहीं फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर विषय की परीक्षा 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी.

JEE Main 2024 पर्सेंटाइल कैलकुलेशन में एनटीए ने किया ब्लंडर, छात्रों ने किया दावा, सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
CBSE 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 आज से, एग्जाम डेटशीट फिर से चेक किया क्या? 
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com