विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2019

CBSE Class 10 Maths Tips: मैथ्स की तैयारी के लिए एक्सपर्ट के इन टिप्स को फॉलो कर ला सकते हैं अच्छे मार्क्स

CBSE Class 10: सीबीएसई के 10वीं के स्टूडेंट्स मैथ्स की तैयारी करते समय स्ट्रेस न लें. स्टूडेंट्स कुछ टिप्स को फॉलों कर अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.

CBSE Class 10 Maths Tips: मैथ्स की तैयारी के लिए एक्सपर्ट के इन टिप्स को फॉलो कर ला सकते हैं अच्छे मार्क्स
CBSE Maths Preparation Tips: स्टूडेंट्स पढ़ाई के दौरान नियमित छोटे ब्रेक लें. 
नई दिल्ली:

सीबीएसई की 10वीं (CBSE Class 10) की परीक्षाएं फरवरी के मध्म से शुरू होनी हैं. परीक्षा की डेटशीट (CBSE Date Sheet) जनवरी की शुरुआत में जारी कर दी जाएगी. 10वीं के स्टूडेंट्स के पास परीक्षा की तैयारी के लिए ढाई महीने का समय रह गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. मैथ्स (CBSE 10th Maths Paper) एक ऐसा सब्जेक्ट है जिससे ज्यादातर स्टूडेंट्स घबरातें हैं. साथ ही यह ऐसा सब्‍जेक्‍ट है जो बहुत ही कम स्टूडेंट्स को पसंद होता है. लेकिन अच्छी तैयारी करने के बाद आप इस सब्जेक्ट में अच्छे नंबर ला सकते हैं. कई स्टूडेंट्स हर साल मैथ्स (CBSE Maths) में 90 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल करते हैं, क्योंकि उन्हें मैथ्स की तैयारी करने का सही तरीका मालूम होता है. लेकिन कई स्टूडेंट्स को तैयारी का सही तरीका नहीं पता होता और दिन-रात पढ़ने के बाद भी वह अच्छे नंबर नहीं पा पाते. ऐसे में हम 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छे नंबर हासिल करने के लिए कुछ टिप्स (CBSE Maths Tips) लेकर आए हैं. 
 

90 से ज्यादा स्कोर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स (CBSE Class 10 Maths Preparation Tips)
 

1. स्टूडेंट्स सबसे पहले एग्जाम के पैटर्न और क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट को समझें और फिर एक टाइम टेबल बनाएं.
2. परीक्षा में पहले 15 मिनट पढ़ने के समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करें.
3. एनसीआरटी की किताब में दिए गए सभी क्वेश्चन और सॉल्वड एग्जापल क्वेश्चन को सॉल्व करें.
4. एक अंक के सवाल पर ज्यादा डिटेल में जवाब न दें.
5. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करें, इसका फायदा आपको परीक्षा के समय होगा और आप पेपर को सटीक और तेजी से हल कर पाएंगे.
6. फॉर्मूला और थ्योरम को किसी भी समय आसानी से रिवाइज करने के लिए दोनों की अलग-अलग कॉपी बनाएं.
7. परीक्षा के एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई करने से बचें.
8. पढ़ाई के दौरान नियमित छोटे ब्रेक लें. 
9. स्ट्रेस न लें और हमेशा पॉजिटिव रहें.

(ये टिप्स DPS नोएडा के शिक्षक अमित दत्ता ने दिए हैं.)

अन्य खबरें
CBSE Sample Papers: ये हैं सीबीएसई 10वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर, यूं डाउनलोड करें पीडीएफ
CBSE Exam Pattern: सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा के पैटर्न में करेगा ये बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com