CBSE Exam 2020: सीबीएसई की 10वीं (CBSE Class 10) की परीक्षाएं इस महीने शुरू हो जाएगी. परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है, ऐसे में स्टूडेंट्स के पास तैयारी के लिए अब बहुत कम समय बचा है. मैथ्स का पेपर 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा. मैथ्स (CBSE 10th Maths Paper) एक ऐसा सब्जेक्ट है जिससे ज्यादातर स्टूडेंट्स घबरातें हैं. साथ ही यह ऐसा सब्जेक्ट है जो बहुत ही कम स्टूडेंट्स को पसंद होता है. लेकिन अच्छी तैयारी करने के बाद आप इस सब्जेक्ट में अच्छे नंबर ला सकते हैं. कई स्टूडेंट्स हर साल मैथ्स (CBSE Maths) में 90 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल करते हैं, क्योंकि उन्हें मैथ्स की तैयारी करने का सही तरीका मालूम होता है. लेकिन कई स्टूडेंट्स को तैयारी का सही तरीका नहीं पता होता और दिन-रात पढ़ने के बाद भी वह अच्छे नंबर नहीं पा पाते. ऐसे में हम 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छे नंबर हासिल करने के लिए कुछ टिप्स (CBSE Maths Tips) लेकर आए हैं.
मैथ्स की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स (CBSE Class 10 Maths Preparation Tips)
1. स्टूडेंट्स सबसे पहले एग्जाम के पैटर्न और क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट को समझें और फिर एक टाइम टेबल बनाएं.
2. परीक्षा में पहले 15 मिनट पढ़ने के समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करें.
3. एनसीआरटी की किताब में दिए गए सभी क्वेश्चन और सॉल्वड एग्जापल क्वेश्चन को सॉल्व करें.
4. एक अंक के सवाल पर ज्यादा डिटेल में जवाब न दें.
सीबीएसई के 10वीं के स्टूडेंट्स इन 10 टिप्स की मदद से करें हिंदी पेपर की तैयारी
5. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करें, इसका फायदा आपको परीक्षा के समय होगा और आप पेपर को सटीक और तेजी से हल कर पाएंगे.
6. फॉर्मूला और थ्योरम को किसी भी समय आसानी से रिवाइज करने के लिए दोनों की अलग-अलग कॉपी बनाएं.
7. परीक्षा के एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई करने से बचें.
8. पढ़ाई के दौरान नियमित छोटे ब्रेक लें.
9. स्ट्रेस न लें और हमेशा पॉजिटिव रहें.
CBSE Class 10: 10वीं के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर करें साइंस की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
(ये टिप्स DPS नोएडा के शिक्षक अमित दत्ता ने दिए हैं.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं