
CBSE Class 10th Passing Marks : सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जो 18 मार्च 2025 तक चलेंगी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा सिंगल शिफ्ट में 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इंटर्नल असिस्मेंट विषयों को पाइव प्वाइंट स्केल (A to E) पर बांटा जाता है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट को ओवरऑल डिविजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंक नहीं दिए जाएंगे. हालांकि अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है, तो वह कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकता है.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और ग्रेडिंग सिस्टम
सीबीएसई एक संरचित मूल्यांकन प्रणाली का अनुसरण करता है जिसमें लागू विषयों के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों घटक शामिल होते हैं. बोर्ड स्टूडेंट को विषयवार अंक या ग्रेड देता है, लेकिन ओवरऑल एग्रीगेट स्कोर नहीं देता है.
सीबीएसई 10वीं मार्किंग सिस्टम
सीबीएसई स्टूडेंट को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं के लिए न्यूमेरिकल अंक देता है. इंटर्नल असिस्मेंट में केवल ग्रेडिंग दी जाती है.
सीबीएसई 10वीं ग्रेडिंग स्केल
एक्सटर्नल एग्जाम में 9- पॉइंट स्केल (A1 से E) का उपयोग किया जाता है, जबकि कक्षा 10वीं के इंटर्नल असिस्मेंट में 5-पॉइंट स्केल (A से E) का उपयोग किया जाता है.
सीबीएसई पासिंग मार्क्स
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक लाने जरूरी है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं दोनों ही शामिल हैं. थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी, प्रैक्टिकल और कुल मिलाकर अलग-अलग 33% अंक लाने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं