CBSE Class 10th Computer Application Exam 2024: आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) परीक्षा का आखिरी दिन है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 आज यानी 13 मार्च को खत्म हो रही है. आज सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय की परीक्षा है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी, जिसके लिए छात्रों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. सीबीएसई 10वीं कंप्यूटर एप्लीकेशन परीक्षा कुल 50 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है. इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर 33% अंक जरूरी है. साथ ही उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट दोनों में अलग-अलग 33 फीसदी अंक लाने होंगे.
प्रश्न पत्र में पांच सेक्शन
सीबीएसई 10वीं कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रश्न पत्र में पांच सेक्शन होंगे. परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न अनिवार्य हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी और एआई परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. सीबीएसई 10वीं आईटी, एआई और कंप्यूटर एप्लीकेशन परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी.
NEET 2024 परीक्षा, इस बार छात्रों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, नीट यूजी कटऑफ जाएगा और ऊपर
कंप्यूटर एप्लीकेशन परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की आज परीक्षा है. आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का आखिरी दिन है. आज के दिन भी छात्रों को सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 लेकर जाना अनिवार्य है.
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से 30-40 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि नहीं लेकर जाएं.
स्टूडेंट अपनी पेन-पेंसिल और अन्य स्टेशनरी की चीजों को लेकर आएं. परीक्षा हॉल में दूसरे स्टूडेंट से मांगने की अनुमति नहीं है.
UGC NET 2023 परीक्षा देने जा रहे हैं तो जानिए JRF और UGC NET के लिए चाहिए कितने क्वालीफाइंग मार्क्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं