CBSE की 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (CBSE Result) जारी कर दिया गया है. सीबीएसई की परीक्षाओं का रिजल्ट (CBSE Board Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया गया है. 12वीं की परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल,मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है. इन दोनों के 499 अंक हैं. इस बार कुल 83.4 फीसदी बच्चे पास होने में सफल रहे. पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई के मुताबिक लड़कों की तुलना में 9 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुईं हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 88.70 फीसदी लड़कियां पास होने में सफल रहीं, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.4 फीसदी रहा. CBSE के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, और वहां 98.2 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.93 रहा है, जबकि दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.87 रहा है. स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी. बता दें कि इस साल CBSE Board की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी.
बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Result) 29 मई 2018 को जारी किया गया था. वहीं 12वीं का रिजल्ट (CBSE Board 12th Result) 26 मई 2018 को जारी हुआ था. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 86.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 12वीं की परीक्षा में 83.01 स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.
CBSE 12th Result 2019 Updates:
CBSE Board Result