मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स को बढ़ावा देने और शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने लेंड-ए-हैंड संगठन के साथ मिलकर 'मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स' की मूल बातें पर एक ऑनलाइन लर्निंग और असेसमेंट मॉड्यूल तैयार किया है.
कोर्स 29 जून से 8 जुलाई तक उपलब्ध होगा. इस कोर्स में भाग लेने के लिए आवेदन अनिवार्य है. बता दें, इस कोर्स के तीन मॉड्यूल हैं. मॉड्यूल 1 प्रौद्योगिकी पर है - कार्यशाला और इंजीनियरिंग तकनीक और ऊर्जा और पर्यावरण.
मॉड्यूल दो जीवन विज्ञान पर है - बागवानी, नर्सरी और कृषि तकनीक और खाद्य प्रसंस्करण तकनीक. आधिकारिक सूचना के अनुसार मॉड्यूल तीन रोजगार योग्यता कौशल और व्यावसायिक शिक्षाशास्त्र पर है. तीनों मॉड्यूल में पास होने के लिए कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी हैं.
बता दें, “आवेदन के बिना, प्रतिभागियों को ओरिएंटेशन सेशन, प्रशिक्षण लिंक और असेसेंमेंट में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा. उम्मीदवार आवेद 27 जून तक कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं