सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) जारी कर दिया गया है. सीबीएसई (CBSE Board) 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग पर्सेंटेज 4.40 फीसदी रहा. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था. 12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा. इस बार नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सिद्धांत पिंगोरिया ने 10वीं में टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 400 अंक हासिल किए हैं.
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी. वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था. वहीं, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का रिजल्ट 94.74 फीसदी रहा.
CBSE Class 10 Result 2019:
Congratulations #KV for 99.47 % success & #JNV for 98.57% success rate in Class X Board even as the general result is 91.10 % . Government schools have fared better.@cbseindia29@HRDMinistry@PIB_India @MIB_India @KVS_HQ @kvsedu @CommissionerNVS @DDNewsLive @AkashvaniAIR
- Chowkidar Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 6, 2019
Proud of my young friends who have successfully cleared the CBSE Class X examinations. Wishing them the very best for their journey ahead. May these young minds continue making us proud. Congratulations also to their teachers and parents! #CBSE10thresult
- Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2019