CBSE Board 10th Result 2019: 5 मई को जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक

CBSE 10th Result 2019 Date: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 5 मई को cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जा सकता है. स्टूडेंट्स रोल नंबर सबमिट कर रिजल्ट देख पाएंगे.

CBSE Board 10th Result 2019: 5 मई को जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक

CBSE Board 10th Result जल्द ही cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.

नई दिल्ली:

CBSE 10th Result 2019 Date: CBSE Board की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Board Result 2019) जल्द जारी किया जाएगा. बोर्ड किसी भी समय 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Result) जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10th Result 2019) 5 मई को जारी कर दिया जाएगा. हालांकि सीबीएसई की ओर से अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन बहुत ही जल्द स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स से ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करन के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा. बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चली थी. 10वीं की परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. 

आपको बता दें कि CBSE Board की अध्यक्ष अनीता करवाल ने गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया. 12वीं में इस साल 83.4 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे. 12वीं में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्‍ला और एसडी पब्‍लिक स्‍कूल,मुजफ्फरनगर की करिश्‍मा अरोड़ा ने टॉप किया है. 

12th Toppers List: CBSE 12वीं की परीक्षा में 23 छात्रों ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट


CBSE Board Result 2019 डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक
 
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
CBSE 10th Result 2019
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

Exclusive: CBSE 12th Topper करिश्‍मा अरोड़ा ने NDTV से कहा- मुझे टॉप करने की उम्मीद नहीं थी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE बोर्ड के बारे में..
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education या CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. देश एवं विदेश के बहुत से निजी विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (www.cbse.nic.in) से तकरीबन 10 हजार विद्यालय संबद्ध है.