विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

CAT 2017 Result: 100 फीसद अंक लाने वाले 20 उम्‍मीदवारों में 3 नॉन इंजीनियर शामिल

100 से ज्‍यादा अन्य नॉन-आईआईएम संस्थान भी अपने मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैट स्कोर का उपयोग करते हैं.

CAT 2017 Result: 100 फीसद अंक लाने वाले 20 उम्‍मीदवारों में 3 नॉन इंजीनियर शामिल
CAT 2017 का रिजल्‍ट जारी हो चुका है. उम्‍मीदवार अपना स्‍कोर कार्ड कैट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रतिशत की जानकारी दे दी गई है. इस साल 100 फीसद अंक हासिल करने में 20 उम्‍मीदवार सफल हुए हैं.

पिछले साल, टॉप 20 में 100 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्‍मीदवार पुरुष और इंजीनियर थे. इस वर्ष, हालांकि, इस लिस्‍ट में दो महिला उम्मीदवारों और तीन गैर-इंजीनियरों का नाम दर्ज हुआ है.
 आईआईएम लखनऊ की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 1,99,632 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जो 140 शहरों में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी.

अब जब CAT 2017 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है, तो कई आईआईएम कैट स्कोर और अन्य मापदंडों पर विचार करने के बाद शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे. चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जाएगी, जो एक लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) के आधार पर होगी. चयन प्रक्रिया की लिस्‍ट आईआईएम लखनऊ द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी. चयन प्रक्रिया फरवरी-अप्रैल के दौरान आयोजित की जाएगी.
 100 से ज्‍यादा अन्य नॉन-आईआईएम संस्थान भी अपने मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैट स्कोर का उपयोग करते हैं.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com