बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana) ने कक्षा 10वीं और 12वीं ओपन स्कूल रिजल्ट (Class 10 and Class 12 open school results) को घोषित कर दिया है. हरियाणा ओपन स्कूल से कक्षा 10वीं और 12वीं (HOS Class 10, 12 results) की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org से चेक कर सकते हैं. एचओएस सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए छात्रों के पास तीन विकल्प हैं. छात्र, या तो अपना रोल नंबर, या अपने नाम, जन्मतिथि और माता-पिता का नाम या कक्षा 10वीं, 12वीं एचओएस पंजीकरण संख्या का उपयोग कर सकते हैं.
BSEH Class 10, 12 Open School Result: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्टहरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल माध्यमिक कक्षा 10वीं और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा 12वीं परीक्षा परिणामों के साथ, बीएसईएच ने उन छात्रों के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं जिन्होंने कंपार्टमेंट, क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी), पुन: उपस्थित, पुनर्मूल्यांकन और अतिरिक्त विषयों सहित परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
कक्षा 10वीं में ओवरऑल पास प्रतिशत की बात करें तो वो 24.93 प्रतिशत है, जबकि एचओएस सीटीपी के लिए 50.83 प्रतिशत है. कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 33.89 प्रतिशत है और सीटीपी और फिर से उपस्थित होने के लिए 54.94 प्रतिशत है.
HOS Open Result 2022 Class 10, 12: कैसे जांचें?
1.एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in या results.bseh.org.in पर जाएं.
2.निर्दिष्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3.एचओएस रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4.एचबीएसई ओपन रिजल्ट 2022 कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक परिणाम वेबसाइटों के अलावा, examresults.net और indiaresults.com सहित निजी पोर्टलों ने भी हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं के परिणाम प्रकाशित किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं