BSEB 12th Inter result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट का परिणाम आज, 26 मार्च, 2021 को घोषित किया जाएगा. जिन छात्रों ने 1 फरवरी से 13 फरवरी तक कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा लिखी थी, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर प्राप्त करेंगे. अनंतिम मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध होगी और हार्ड कॉपी, पास सर्टिफिकेट के साथ बाद में स्कूलों द्वारा वितरित किए जाएंगे.
आपको बता दें, आज दोपहर 3 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा घोषित किया जाएगा। 12 वीं का रिजल्ट तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए जारी किया जाएगा.
यहां देखें- वेबसाइट्स के नाम
- biharboard.ac.in
- online.bihar.gov.in
- biharboardonline.in
- onlinebseb.in
जब बिहार बोर्ड का कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा, उस वक्त काफी बड़ी संख्या में छात्र रिजल्ट चेक कर रहे होंगे, ऐसे में वेबसाइट क्रैश होने के पूरे चांस हो सकते हैं. यहां हम कुछ वेबसाइट्स के नाम बता रहे हैं जिन पर आप रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड रिजल्ट शीट को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल कोड के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और 13 लाख से अधिक बिहार बोर्ड के छात्र अपने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
BSEB 12th Result: कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं