
Bihar Board Matric Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी किया जाएगा.
Bihar Board 10th Result 2020:बिहार बोर्ड का मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board matric Result) मंगलवार यानी कि 26 मई को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद बिहार बोर्ड ने ट्विटर पर दी है. इसी के साथ बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. अब बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result ) की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें
Bihar Board 10th Topper: रोहतास के हिमांशु राज ने 96 फीसदी अंकों के साथ बिहार मैट्रिक परीक्षा में किया टॉप, पिता बेचते हैं सब्जी
Bihar Board Class 10th 2020 Topper: 96 परसेंट के साथ हिमांशु राज ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट
Bihar Board 10th Result 2020: मैट्रिक रिजल्ट मोबाइल पर एक क्लिक में करें चेक
बिहार बोर्ड के ट्वीट के मुताबिक, "माध्यमिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट 26 मई को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी."
#BSEB#BiharSchoolExaminationBoardpic.twitter.com/OVWAeb6rWj
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) May 25, 2020
करीब 15 लाख से भी ज्यादा स्टूडेट मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ने फरवरी में ही 10वीं की परीक्षाओं को संपन्न करा लिया था. हालांकि, कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते बोर्ड मूल्यांकन की प्रक्रिया समय पर पूरा नहीं कर पाया था. लॉकडाउन में मिली ढील के बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया था.
आपको बता दें कि बिहार में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक होने के बाद राज्य के सभी 38 जिलों से टॉपर्स की कॉपियां मंगाई जाती हैं. फिर उन कॉपियों को दोबारा चेक किया जाता है. इसके बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन करने के लिए उनका इंटरव्यू लिया जाता है. बिहार बोर्ड एकमात्र ऐसा बोर्ड है जहां रिजल्ट घोषित करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाता है.
Bihar Board Matric Result: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3- Bihar 10th Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालें.
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 29 हजार छात्रों ने भाग लिया था. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 100 में से कम से कम 30 नंबर लाने अनिवार्य होते हैं. बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट परीक्षा पूरी होने के महज 36 दिनों के बाद 6 अप्रैल को जारी किया था.