विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

BSE Odisha Class 10: इस इफ्ते आ सकते हैं नतीजे

10वीं कक्षा की परीक्षाओं में 5.9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था. अनुमान लगाया गया था कि बीएसई ओडिशा कक्षा 10वीं के परिणाम अप्रैल के अंत तक घोषित कर देगा.

BSE Odisha Class 10: इस इफ्ते आ सकते हैं नतीजे
Education Result
BSE ओडिशा इस हफ्ते 10वीं कक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर सकता है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा, से जुड़े अन्‍य सूत्रों के अनुसा 10वी कक्षा या मैट्रिक के परिणाम इस सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में 5.9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था. अनुमान लगाया गया था कि बीएसई ओडिशा कक्षा 10वीं के परिणाम अप्रैल के अंत तक घोषित कर देगा. हालांकि बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक परिणाम घोषित करने की तारीख को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.
 पिछले साल, BSE Odisha ने 10वीं कक्षा या हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम 26 अप्रैल को घोषित किए थे. उस समय इस परीक्षा में कुल 6,08,000 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था, जिसमें से 4,85,989 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की थी. पिछले साल इस परीक्षा में 85.28 फीसद (2,55,0510) लड़कियां और लड़के (2,47,948) सफल रहे थे.
 कक्षा 10वीं के परिणामों की डेट के साथ ही बोर्ड ने अभी 12वीं कक्षा के रिजल्‍ट घोषित करने की भी कोई डेट नहीं बताई है. पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा 26 अप्रैल, 2017 को हुई थी. 12 मई को विज्ञान स्‍ट्रीम के 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया गया था और अन्‍य स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट 31 मई को घोषित किया गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: