विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2019

बिहार में दृष्टिबाधित छात्र 'लिटरेसी डिवाइस' से करेंगे पढ़ाई

बिहार के बेगूसराय जिले में दृष्टिबाधित छात्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जिला प्रशासन जल्द ही स्मार्ट क्लास शुरू करेगी.

बिहार में दृष्टिबाधित छात्र 'लिटरेसी डिवाइस' से करेंगे पढ़ाई
एनी डिवाइस का मुख्य उद्देश्य दृष्टिबाधित छात्रों में साक्षरता की मौजूदा स्थिति में सुधार लाना है.

बिहार के बेगूसराय जिले में दृष्टिबाधित छात्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जिला प्रशासन जल्द ही स्मार्ट क्लास शुरू करेगी. इसके लिए सर्वेक्षण करवाया जा रहा है. बेगूसराय के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि इस दिशा में 'लिटरेसी डिवाइस एनी' के माध्यम से दृष्टिबाधित छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित छात्रों के आधारभूत शिक्षण में एनी डिवाइस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि इस डिवाइस के माध्यम से दृष्टिबाधित या दृष्टिदोष वाले छात्र स्वयं पढ़ने, लिखने व ब्रेल लिपि में टाइप करना सीख सकते हैं.

कुमार ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर जिले में उन्नयन बिहार के अंतर्गत संचालित किसी एक स्कूल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस लिटरेसी डिवाइस के माध्यम से ऐसे छात्रों के लिए विशेष क्लास 'एनी क्लासरूम' शुरू की जाएगी.  उन्होंने कहा कि करीब दो महीने पहले ऐसे छात्रों की पहचान या खोज के लिए एक सर्वे कराया गया था, जिसमें एक से पांच वर्ग समूह के 202 छात्रों का पता चला था. तीन-चार दिन पहले एक और सर्वे शुरू किया गया है. 

कुमार ने कहा कि एनी डिवाइस का मुख्य उद्देश्य दृष्टिबाधित छात्रों में साक्षरता की मौजूदा स्थिति में सुधार लाना है. डिवाइस के माध्यम से ऐसे छात्र स्वयं ही हिंदी, अंग्रेजी और आधारभूत गणित की पढ़ाई कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने संभावना जताते हुए कहा कि दो महीने में जिला मुख्यालय में एक सेंटर खोल दिया जाएगा. इस योजना से रांची में दृष्टिबाधित छात्रों की साक्षरता में काफी वृद्धि हुई है. 

अन्य खबरें
बैसाखी पर मीलों का सफर तय कर साजन ने यूं पास की NEET परीक्षा, अब सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिला एडमिशन
यूथ ओलंपिक में गोल्ड लाने वाली मनु भाकर ने लिया लेडी श्रीराम कालेज में एडमिशन, पढ़ेंगी राजनीति विज्ञान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
बिहार में दृष्टिबाधित छात्र 'लिटरेसी डिवाइस' से करेंगे पढ़ाई
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com