बिहार बोर्ड (Bihar Board) की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (Bihar Board Exam 2019) शुरू हो गई हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा (Bihar Board Intermediate Exam) में कुल 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसमें से कुल 7,62,153 छात्र और 5,53,198 छात्राएं हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board 12th Exam) राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 1339 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा शुरू हो गई ऐसे में स्टूडेंट्स रोज अगले दिन की परीक्षा के लिए रिवीजन करें. 12वीं की मैथ्स की परीक्षा 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी. मैथ्स के पेपर में अभी 1 सप्ताह से ज्यादा का समय है, ऐसे में स्टूडेंट्स मैथ्स के सभी टॉपिक्स का अच्छा रिवीजन कर सकते हैं. मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें ज्यादा तर स्टूडेंट्स रोज घंटों तैयारी के बाद भी अच्छे नंबर नहीं ला पाते, क्योंकि उन्हें तैयारी करने का सही तरीका मालूम नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको मैथ्स की तैयारी के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलों कर आप 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं.
मैथ्स पेपर का पैटर्न (Bihar Board Maths Pattern)
सेक्शन 1 (ऑब्जेक्टिव)
30 सवाल, 40 नंबर
सेक्शन 2
लघु उत्तरीय- 8 सवाल (हर सवाल 4 नंबर का)
दीर्घ उत्तरीय- 4 सवाल (हर सवाल 7 नंबर का)
सवाल- 42
कुल- 100 नंबर
समय- 3 घंटे (15 मिनट अतिरिक्त)
मैथ्स की तैयारी के लिए टिप्स
1. ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें.
मैथ्स के सवालों को हल करने की जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, उतने अच्छे नंबर हासिल कर पाएंगे. हर दिन कम से कम 3 घंटे प्रैक्टिस के लिए निकालें.
2. पिछले साल के पेपर्स को हल करें
पिछले साल के पेपर्स को हल करने से आपको पेपर का आइडिया हो जाएगा, ऐसा करने से आप समझ पाएंगे कि परीक्षा में किस तरह के सवाल आते हैं. कम से कम पिछले 3 साल के पेपर्स को सॉल्व करें.
CBSE Exam 2019: इन 5 टिप्स को अपनाकर मैथ्स में आप भी ला सकते हैं 90 फीसदी से ज्यादा नंबर
3. मॉडल पेपर की मदद लें.
मैथ्स की तैयारी के लिए मॉडल पेपर बहुत काम की चीज है. 2019 का मॉडल पेपर लें और हल कर डालें. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर मॉडल पेपर 2019 डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Board Model Paper 2019
4. उन टॉपिक्स को पढ़ें जिनसे ज्यादा सवाल आते हैं
मैथ्स के जिन टॉपिक्स से सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं, उन टॉपिक्स को पहले तैयार करें.
5. परीक्षा के दिन के लिए टिप
परीक्षा के दिन आप कैसे पेपर देते हैं, ये सबसे ज्यादा मायने रखता है. स्टूडेंट्स को ये समझना होगा कि उन्हें किस सवाल को हल करने में कितना समय लगाना है. सेक्शन 1 को हल करने में 1 घंटे से ज्यादा समय न लगाए. जबकि बाकी बचे हुए 2 घंटों में आप सेक्शन 2 सॉल्व करें.
Bihar Board Exam: एग्जाम हॉल में की ये गड़बड़ तो हो जाएंगे फेल, रखना होगा इन बातों का ध्यान
एजुकेशन/करियर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं