विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2020

BCECE 2020 Registration: आवेदन करने का आज आखिरी दिन, जानिए कब होगा एग्जाम

BCECE 2020 Registration: जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज रात तक ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

BCECE 2020 Registration: आवेदन करने का आज आखिरी दिन, जानिए कब होगा एग्जाम
BCECE के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है.
नई दिल्ली:

Bihar BCECE 2020: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2020 (BCECE) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. बता दें कि पहले BCECE के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च को खत्म होने वाली थी, लेकिन बाद में आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 24 मार्च कर दिया गया था. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज रात तक ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को बैंक चालान के माध्यम से 25 मार्च तक एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. बता दें कि अगर फॉर्म भरते समय उम्मीदवार से किसी तरह की कोई गलती हो जाती है तो वे 27 मार्स से 29 मार्च तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कर सकेंगे. 

BCECE (Bihar Combined Entrance Competitive Examination) की परीक्षआएं 19 और 20 अप्रैल को होने वाली हैं. 6 अप्रैल को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने हैं. लेकिन इन दिनों देशभर में कोरोनावायरस के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज ने परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. कई एंट्रेंस एग्जाम भी कैंसिल हो चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि BCECE के लिए परीक्षा की तारीखें भी बदली जा सकती हैं. हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

BCECE 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन 

- BCECE में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं. 

- होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

- अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालकर खुद को रजिस्टर करें. 

- एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 

-अब पेमेंट करें. 

- रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने पास सेव करके रखें. 

BCECE परीक्षा क्या है?
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (BCECE) एक राज्‍य स्‍तरीय परीक्षा है. यह एग्जाम फार्मेसी, एग्रीकल्चर और दूसरे प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए देना होता है. इस एग्जाम को क्लियर करने पर स्टूडेंट्स सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के योग्‍य हो जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com