विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

जानिए आखिर क्यों 5 प्रमुख IT कंपनियों में 24 फीसदी कम हुईं नियुक्तियां?

जानिए आखिर क्यों 5 प्रमुख IT कंपनियों में 24 फीसदी कम हुईं नियुक्तियां?
इन्फोसिस
मुंबई: देश की 5 प्रमुख सॉफ्टवेयर निर्यातकों- टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल तथा कॉग्निजेंट ने 2015 में 24 प्रतिशत कम यानी 77,265 नियुक्तियां कीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों के ऑटोमेशन ड्राइव की वजह से उन्हें कम नियुक्तियां करने की जरूरत हुई है।

मुंबई की ब्रोकरेज सेंट्रम ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में लिस्टेड, चेन्नई की कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजीज में नियुक्तियां 2014 की तुलना में 74.6 प्रतिशत घटी हैं।

इसी तरह एचसीएल टेक्नोलॉजीज में नियुक्तियां 71 प्रतिशत कम रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑटोमेशन के जरिये इन कंपनियों में प्रयोग की दर में सुधार हुआ है। इसमें कहा गया है कि ऑफ्टवेयर वेंडर ऑटोमेशन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और चालू वित्त वर्ष इस दिशा में एक बड़ा बदलाव वाला बिंदु होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कंपनियों ने 2015 में 24 प्रतिशत कम कर्मचारियों की नियुक्ति की। यह ऐसे समय हासिल हुआ है जबकि इन कंपनियों की कंबाइंड डॉलर में आमदनी 9.3 प्रतिशत बढ़ी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Software Exporters, TCS, Infosys, Wipro, HCL, Cognizant, Automation Drive, सॉफ्टवेयर निर्यातक, टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल, कॉग्निजेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com