मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
नई दिल्ली:
छह केंद्रीय विश्वविद्यालय अगले शैक्षिक सत्र से नया या नये सिरे से संवारा गया योग विभाग शुरू करेंगे और एक साल के भीतर इनकी संख्या 20 हो जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने योग पर राष्ट्रीय सेमिनार में इसकी घोषणा की, जहां उन्होंने तकनीकी संस्थानों के प्रमुखों से योग के फायदों पर अनुभवसिद्ध सबूत प्रदान करने में मदद का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘2016-17 में नये या नये सिरे से संवारे गए योग विभाग शुरू करने का फैसला किया गया है।’’ साथ ही कहा कि एक साल में इनकी संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी।
उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन में विश्वभारती, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, इंफाल में मणिपुर विश्वविद्यालय और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में ये विभाग अगले सत्र से शुरू होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने योग पर राष्ट्रीय सेमिनार में इसकी घोषणा की, जहां उन्होंने तकनीकी संस्थानों के प्रमुखों से योग के फायदों पर अनुभवसिद्ध सबूत प्रदान करने में मदद का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘2016-17 में नये या नये सिरे से संवारे गए योग विभाग शुरू करने का फैसला किया गया है।’’ साथ ही कहा कि एक साल में इनकी संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी।
उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन में विश्वभारती, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, इंफाल में मणिपुर विश्वविद्यालय और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में ये विभाग अगले सत्र से शुरू होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं