विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

एप्पल ने भारत में गर्ल्‍स एजुकेशन के लिए मिलाया मलाला फंड के साथ हाथ

एप्पल ने जारी बयान में कहा कि एप्पल के सहयोग के बाद मलाला फंड को उम्मीद है कि गुलकमई नेटवर्क के तहत दिये जाने वाले अनुदानों की संख्या दोगुनी हो जाएगी तथा भारत एवं लैटिन अमेरिका में एक लाख से अधिक लड़कियों को माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने के प्राथमिक लक्ष्य को विस्तृत करने में मदद मिलेगी.

एप्पल ने भारत में गर्ल्‍स एजुकेशन के लिए मिलाया मलाला फंड के साथ हाथ
लंदन: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एप्पल ने भारत समेत अन्य देशों में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मलाला फंड के साथ करार किया है. इसका लक्ष्य अनुदानों की संख्या दोगुनी करना है. एप्पल ने जारी बयान में कहा कि एप्पल के सहयोग के बाद मलाला फंड को उम्मीद है कि गुलकमई नेटवर्क के तहत दिये जाने वाले अनुदानों की संख्या दोगुनी हो जाएगी तथा भारत एवं लैटिन अमेरिका में एक लाख से अधिक लड़कियों को माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने के प्राथमिक लक्ष्य को विस्तृत करने में मदद मिलेगी.
 सबसे कम उम्र में नोबल शांति पुरस्कार पाने वाली मलाला युसुफजई ने कहा, मेरा सपना है कि हर लड़की खुद अपना भविष्य चुने. एप्पल ने अपने नवोन्मेषण तथा समाजसेवा से दुनिया भर में लोगों को शिक्षित तथा सशक्त किया है. मैं आभारी हूं कि एप्पल लड़कियों में निवेश का मूल्य पहचानती है और उसने बिना भय के उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए फंड के साथ हाथ मिलाया है.’
 
एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा, ‘हमारा मानना है कि शिक्षा समानता लाने की प्रमुख ताकत है और इसीलिए हमने हर लड़की को स्कूल जाने का अवसर देने की मलाला फंड की प्रतिबद्धता साझा किया है.’
  
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com