राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, आंध्र प्रदेश ने आंध्र प्रदेश सब इंस्पेक्टर (पुरुष और महिला) फाइनल लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. ये परीक्षा आंध्र पुलिस एससीटी सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (सिविल) (पुरुष और महिला) के 355 पदों, रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एआर) (पुरुष और महिला) के 113 पदों, रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एसएआर सीपीएल) (पुरुष) के 9 पदों, पुलिस विभाग में रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एपीएसपी) (पुरुष) के 209 पदों डिप्टी जेलर (पुरुष) के 16 पदों और प्रिज़न एवं कॉरेक्शनल सर्विसेज डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मेट्रॉन (वूमेन) के 5 पदों पर भर्तियों के निकाली गई थीं.
फाइनल लिखित परीक्षा 18 और 19 फरवरी को विशाखापट्टनम, काकीनाडा, गुंटूर और कुरनूल में आयोजित हुई थी.
18 फरवरी को सुबह के सत्र में 34,356 परीक्षार्थी और दोपहर के सत्र में 34,337 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. 19 फरवरी को 34,307 परीक्षार्थियों और दोपहर के सत्र में 34,295 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.
राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, आंध्र प्रदेश द्वारा जारी बयान के मुताबिक कुल उपस्थिति 96 फीसदी रही थी.
recruitment.appolice.gov.in पर प्रश्नपत्र बुकलेट सीरीज ए, बी, सी और डी (पेपर III और IV के लिए) की आंसर-की अपलोड की गई है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
एपी पुलिस एसआई फाइनल लिखित परीक्षा का रिजल्ट 15 मार्च, 2017 को जारी किया जाएगा.
फाइनल लिखित परीक्षा 18 और 19 फरवरी को विशाखापट्टनम, काकीनाडा, गुंटूर और कुरनूल में आयोजित हुई थी.
18 फरवरी को सुबह के सत्र में 34,356 परीक्षार्थी और दोपहर के सत्र में 34,337 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. 19 फरवरी को 34,307 परीक्षार्थियों और दोपहर के सत्र में 34,295 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.
राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, आंध्र प्रदेश द्वारा जारी बयान के मुताबिक कुल उपस्थिति 96 फीसदी रही थी.
recruitment.appolice.gov.in पर प्रश्नपत्र बुकलेट सीरीज ए, बी, सी और डी (पेपर III और IV के लिए) की आंसर-की अपलोड की गई है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
एपी पुलिस एसआई फाइनल लिखित परीक्षा का रिजल्ट 15 मार्च, 2017 को जारी किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
AP Police PC SCT, Andhra Pradesh Police, Andhra Pradesh Police Recruitment Board, State Level Police Recruitment Board, Andhra Pradesh, AP Police SI Recruitment, AP Police SI Answer Keys, Andhra Pradesh Police SI Answer Keys, आंध्र पुलिस में जॉब, एसआई, लिखित परीक्षा की आंसर-की, आंध्र प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा