Ambedkar University ने जारी की फर्स्ट कटऑफ
दिल्ली स्थित अंबेडकर यूनिवर्सिटी (एडीयू) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी में बीए कोर्सेज के अलावा तीन बी.वोकेश्नल कोर्सेज भी शुरू किए गए हैं. दिल्ली में यूनिवर्सिटी के दो कैंपस हैं - कर्मपुरा और कश्मीरी गेट. एडीयू में आवेदन करने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने दिल्ली और बाहर के छात्रों के लिए अलग-अलग कटऑफ लिस्ट जारी की है. विभिन्न स्ट्रीम्स के छात्रों के लिए भी कटऑफ अलग-अलग रखी गई है. पहली कटऑफ के आधार पर दाखिले शुरू हो गए हैं. दिल्ली से बाहर के आवेदकों के लिए हर विषय में कटऑफ ज्यादा रखा गया है.
कुछ कोर्सेज में एडीयू ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां डीयू में इस वर्ष सबसे अधिक कटऑफ 99.6 फीसदी (बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एसजीटीबी खालसा कॉलेज) गई थी, वहीं एडीयू में दिल्ली से बाहर के कॉमर्स साइड के छात्रों के लिए बीए हिस्ट्री ऑनर्स की कटऑफ 100 फीसदी रखी गई है. साइंस के छात्रों के लिए कटऑफ 99.5% और साइंस के छात्रों के लिए कटऑफ 95.5% रखी गई हैं. दिल्ली के छात्रों के लिए हिस्ट्री ऑनर्स की कटऑफ 98.5% (कॉमर्स वालों के लिए), 97.5% (साइंस वालों के लिए), और 93.5% (ऑर्ट्स वालों के लिए) रखी गई है.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी एडमिशन का शेड्यूल
बीए साइकोलॉजी ऑनर्स के लिए भी दिल्ली से बाहर के कॉमर्स साइड के छात्रों को 100 फीसदी अंक चाहिए. साइंस के लिए 99.5% और आर्ट्स के लिए 95.5% अंक चाहिए. वहीं दिल्लीवालों के लिए ये कट ऑफ 98.25% (कॉमर्स वालों के लिए), 97.25% (साइंस वालों के लिए), और 93.25% (ऑर्ट्स वालों के लिए) रखी गई है.
कुछ कोर्सेज में एडीयू ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां डीयू में इस वर्ष सबसे अधिक कटऑफ 99.6 फीसदी (बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एसजीटीबी खालसा कॉलेज) गई थी, वहीं एडीयू में दिल्ली से बाहर के कॉमर्स साइड के छात्रों के लिए बीए हिस्ट्री ऑनर्स की कटऑफ 100 फीसदी रखी गई है. साइंस के छात्रों के लिए कटऑफ 99.5% और साइंस के छात्रों के लिए कटऑफ 95.5% रखी गई हैं. दिल्ली के छात्रों के लिए हिस्ट्री ऑनर्स की कटऑफ 98.5% (कॉमर्स वालों के लिए), 97.5% (साइंस वालों के लिए), और 93.5% (ऑर्ट्स वालों के लिए) रखी गई है.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी एडमिशन का शेड्यूल
बीए साइकोलॉजी ऑनर्स के लिए भी दिल्ली से बाहर के कॉमर्स साइड के छात्रों को 100 फीसदी अंक चाहिए. साइंस के लिए 99.5% और आर्ट्स के लिए 95.5% अंक चाहिए. वहीं दिल्लीवालों के लिए ये कट ऑफ 98.25% (कॉमर्स वालों के लिए), 97.25% (साइंस वालों के लिए), और 93.25% (ऑर्ट्स वालों के लिए) रखी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं