विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2017

राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों को सभी कार्य मार्च 2018 तक पूरे करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने आजमगढ़, जालौन, अम्बेडकरनगर, बांदा तथा झांसी के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 500 बिस्तर वाले अस्पतालों के सभी कार्य मार्च, 2018 तक हर कीमत पर पूरा करने का निर्देश दिया है.

राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों को सभी कार्य मार्च 2018 तक पूरे करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने आजमगढ़, जालौन, अम्बेडकरनगर, बांदा तथा झांसी के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 500 बिस्तर वाले अस्पतालों के सभी कार्य मार्च, 2018 तक हर कीमत पर पूरा करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ की बर्न यूनिट को एक महीना के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया. टंडन ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिया.
 
बैठक में अधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के परिसर में प्लास्टिक सर्जरी विभाग की बर्न यूनिट का निर्माण कार्य सितम्बर, 2017 तक पूरा करते हुए एक महीना के अन्दर इसे शुरू कर दिया जायेगा. राजकीय मेडिकल कॉलेजों में भी काम बहुत तेजी से चल रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com