
एकेटीयू प्रवेश परीक्षा का परिणाम 21 जून को घोषित करने की तैयारी में है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एफएटीई (फेट), पीएचडी एवं एमटेक/एमआर्क/एमडेस की परीक्षाएं संपन्न
प्रवेश परीक्षा के परिणाम 21 जून तक घोषित करने की तैयारी
रिजल्ट के साथ घोषित होगी पीएचडी इंटरव्यू की तारीख
यह भी पढ़ें : AKTU में जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सहायता के लिए विशेष सेल का गठन
एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि एमटेक/एमआर्क/एमडेस पाठ्यक्रम में 75 प्रतिशत, पीएचडी में 81 प्रतिशत एवं फेट में 79.19 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. फार्मेसी की एफएटीई (फेट), पीएचडी एवं एमफार्म की प्रवेश परीक्षा 11 जून को भी सुबह 10 बजे से एनआईईटी, नोएडा एवं बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ में आयोजित की जाएगी. डीन पीजी एवं फेट, पीएचडी एवं एमटेक/एमआर्क/एमडेस/एमफार्म प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. केवी आर्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम 21 जून तक घोषित करने की तैयारी है. परिणाम घोषित करने के बाद पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार की तिथि भी घोषित की जाएगी.
यह भी पढ़ें : AKTU के छात्रों को अब घर बैठे डाक से मिलेगी डिग्री-मार्कशीट