AIMA MAT 2022: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ((All India Management Association) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2022) सितंबर सत्र परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैट ( MAT 2022) आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट- mat.aima.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है. एआईएमए मैट (AIMA MAT 2022) सितंबर सत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त तक पेन-पेपर आधारित (PBT) परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. जबकि एआईएमए मैट (AIMA MAT) सीबीटी ( CBT) परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2022 है. ये भी पढ़ें ः CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, Digilocker और SMS से सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन कैसे देखें जानें
CBSE Results 2022: सीबीएसई ने लॉन्च किया 'परीक्षा संगम' टैब, सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए एक पोर्टल
विभिन्न MAT स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेजों में PGDM / MBA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन हर साल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) आयोजित करता है. मैट 2022 परीक्षा के जरिए छात्रों को 600 बिजनेस स्कूलों में प्रवेश मिलता है.
सितंबर में एडमिट कार्ड जारी होंगे
मैट 2022 पीबीटी परीक्षा 4 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाली है, जबकि एआईएमए मैट सीबीटी 2022 परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. मैट पीबीटी के लिए एडमिट कार्ड 30 अगस्त को जारी किए जाएंगे, जबकि एआईएम एमएटी सीबीटी के लिए एडमिट कार्ड 2022 13 सितंबर को जारी करेगा.
आवेदन शुल्क
एआईएमए मैट 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवारों को एकल आईबीटी, सीबीटी या पीबीटी के लिए 1,850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, डबल आईबीटी, पीबीटी और सीबीटी, पीबीटी और आईबीटी, सीबीटी और आईबीटी के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,975 रुपये का भुगतान करना होगा.
AIMA MAT Application Form 2022: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1. आधिकारिक वेबसाइट- mat.aima.in पर जाएं.
2. "रजिस्टर" टैब पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें.
3. जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ फिर से लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
4. विवरणों को क्रॉस-चेक करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और चालान का प्रिंट लें.
6. आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं