AILET Admit Card 2020: परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, जानिए डाउनलोड करने का तरीका

AILET Admit Card 2020: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट- nludelhi.ac.in पर ऑनलाइन मोड में AILET 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए  हैं.

AILET Admit Card 2020: परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, जानिए डाउनलोड करने का तरीका

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

AILET Admit Card 2020: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट- nludelhi.ac.in पर ऑनलाइन मोड में AILET 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए  हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार अपना नाम, आवेदन संख्या, पाठ्यक्रम और जन्मतिथि की मदद से AILET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  AILET 2020 एडमिट कार्ड बीए एलएलबी (BA LLB), एलएलएम  (LLM) और पीएचडी (PhD) कार्यक्रमों के लिए जारी किया गया है. 

बता दें कि NTA 26 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में AILET 2020 का आयोजन करेगा. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को  AILET 2020 एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ ले जाना होगा. AILET एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय और परीक्षा के दिन की गाइडलाइन्स उपलब्ध हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

AILET Admit Card 2020: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- इसके बाद "AILET 2020" के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब AILET एडमिट कार्ड के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
- अपने नाम, एप्लिकेशन नंबर, कोर्स और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें. 
- इसके बाद एग्जाम देने का शहर और परीक्षा केंद्र चुनें. 
- AILET 2020 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
- आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.