विज्ञापन
This Article is From May 17, 2021

AILET 2021: NLU ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट किया स्थगित, आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ी

AILET 2021: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) को स्थगित कर दिया है. AILET 2021 परीक्षा 20 जून को आयोजित होने वाली थी.

AILET 2021: NLU ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट किया स्थगित, आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ी
AILET 2021: NLU ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट किया स्थगित.
नई दिल्ली:

AILET 2021: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) को स्थगित कर दिया है. AILET 2021 परीक्षा 20 जून को आयोजित होने वाली थी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने AILET 2021 आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है.

छात्र अब 25 जून तक लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. देश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. एनएलयू दिल्ली जल्द ही nludelhi.ac.in पर प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा करेगा.

NLU दिल्ली ने एक बयान में कहा, "नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने AILET-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून, 2021 तक बढ़ा दी है. यह निर्णय देश में कोविड -19 महामारी की स्थिति के कारण लिया गया है."

बयान में आगे कहा गया, "AILET 2021, जो 20 जून 2021 को आयोजित होने वाला है, उसे स्थगित कर दिया गया है. संशोधित तारीख सही समय में अधिसूचित की जाएगी."

AILET Application Form: ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि की मदद से रजिस्टर करें. 
- सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन आईडी से लॉग इन करें और AILET एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- अब NLU प्रिफ्रेंस चुनें.
- अब अपने फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें. 
- अब एप्लिकेशन फीस जमा करें. 
- भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com