विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

AIIMS BSc Results 2016: बीएससी पैरा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित

AIIMS BSc Results 2016: बीएससी पैरा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बी.एससी. पैरा-मेडिकल कोर्सेस 2016 और बी.एससी.नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) के एंट्रेंस एग्जाम 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है। सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.aiimsexams.org पर देख सकते हैं। एम्स ने देश भर में 11 अलग-अलग केंद्रों पर सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कराई थी।

गौरतलब है कि बी.एससी. पैरा-मेडिकल कोर्सेस 2016 का एंट्रेंस एग्जाम 11 जून, 2016 को हुआ था और इसकी पहली काउंसलिंग, 30 जून 2016, दूसरी काउंसलिंग, 11 जुलाई, 2016 और ओपन काउंसलिंग 19 सितंबर, 2016 को होगी। वहीं दूसरी ओर बी.एससी. नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) 2016 का एंट्रेंस एग्जाम 11 जून, 2016 को हुआ था।

इससे पहले एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित किया गया था। एम्स, परीक्षा, सब डीन डॉ. अशोक जरयाल ने बताया था कि इस साल 29 मई को आयोजित परीक्षा में बैठे 1,89,357 परीक्षार्थियों में से 7137 परीक्षार्थी पास हुए हैं।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AIIMS BSc Nursing Exam 2016, AIIMS, AIIMS Results, Aiims Result, AIIMS Counselling, एडमिशन, एम्स, Para-Medical Courses 2016 Results, Results 2016, बीएससी रिजल्ट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com