विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

शुरू हुआ AICTE GPAT 2018 के लिए रजिस्‍ट्रेशन

उम्‍मीदवार aicte-gpat.in पर पंजीकरण कर सकते हैं. जीपीएटी 2018 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 दिसंबर तक किया जा सकेगा. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) परीक्षा 2018 (21 जनवरी 2018) के साथ CMAT आयोजित करेगी, CMAT 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया है.

शुरू हुआ AICTE GPAT 2018 के लिए रजिस्‍ट्रेशन
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. फ़ार्मेसी में बैचलर डिग्री धारक (10+2 के बाद, पार्श्व प्रवेश उम्मीदवारों सहित) इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार aicte-gpat.in पर पंजीकरण कर सकते हैं. जीपीएटी 2018 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 दिसंबर तक किया जा सकेगा. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) परीक्षा 2018 (21 जनवरी 2018) के साथ CMAT आयोजित करेगी, CMAT 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया है.

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार AICTE अनुमोदित संस्थानों में प्रवेश के लिए यह पहल स्‍टैप है. जीएपीएटी स्कोर को एआईसीटीई-स्वीकृत संस्थाओं / विश्वविद्यालय विभागों / संविधान कॉलेजों / संबद्ध कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया गया है. फार्मेसी के क्षेत्र में कुछ छात्रवृत्तियां और अन्य वित्तीय सहायता भी जीपीएटी स्कोर के आधार पर दी जाती है.
 जीपीएटी 2018 के लिए ट्रायल टेस्‍ट 25 अक्टूबर 2017 को उपलब्ध होगा.

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा आयोजित कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्‍ट (CMAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो संस्थानों को सभी प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करने की सुविधा प्रदान करता है. सीएमएटी 2018 परीक्षा अगले साल 21 जनवरी को होगी.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
शुरू हुआ AICTE GPAT 2018 के लिए रजिस्‍ट्रेशन
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com