पांडिचेरी यूनिवर्सिटी (Pondicherry University) कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट ( Common Universities Entrance Test) 2022 के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देगा. पांडिचेरी यूनिवर्सिटी 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए पीजी डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in और nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें ः CUET-PG 2022: सीयूईटी पीजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, यूजीसी के चेयरमैन ने ट्वीट कर जानकारी दी
CUET : सीयूईटी आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, जानें- अब कब तक कर सकेंगे Apply
अनारक्षित सीटों पर CUET स्कोर का उपयोग कर प्रवेश दें सेंट स्टीफंस कॉलेज को डीयू की सलाह
आधिकारिक बयान में कहा गया, "पांडिचेरी विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले पीजी डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी (पीजी) 2022 पर आधारित होगा." इसमें यह भी कहा गया, "प्रस्तावित कार्यक्रमों, पात्रता मानदंड और टेस्ट पेपर कोड के बारे में जानकारी के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट: Pondiuni.edu.in/admissions-2022-23/ पर जाएं."
सीयूईटी पीजी ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून है. हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून है. उम्मीदवार 20 जून और 22 जून के बीच सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र में सुधार भी कर सकते हैं.
CUET PG 2022 Application Form: कैसे करें पंजीकरण
1.सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. फॉर्म में अपना नाम, लिंग, संपर्क नंबर सहित व्यक्तिगत विवरण भरें.
3.अब CUET PG 2022 आवेदन पत्र भरें.
4. अब फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.
5.सीयूईटी 2022 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
6.सीयूईटी 2022 पीजी आवेदन जमा करें.
7. अब कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें.
पांच वर्षीय एकीकृत पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांडिचेरी यूनिवर्सिटी सीयूईटी स्कोर का इस्तेमाल करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं