
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (IAI) - ACET के संचालक निकाय ने ACET 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और अपेक्षित शुल्क का भुगतान किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - actuariesindia.org से एसीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एक्चुरियल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ACET) एक्टुअरीज में करियर देखने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.
ACET 2021 9 जनवरी को देश भर के नामित केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. ACET की अवधि तीन घंटे है ACET 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सामान्य प्रवेश परीक्षा में कुल 100 अंकों के लिए 70 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. एसीईटी 2021 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के आवेदन संख्या, रोल नंबर, एसीईटी 2021 परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय और एसीईटी 2021 परीक्षा के दिन के दिशानिर्देशों का विवरण होगा.
ACET 2021 एडमिट कार्ड: डाउनलोड कैसे करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - actuariesindia.org पर जाएं या ऊपर बताए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें
चरण 2: IAI सदस्य लॉगिन पर, आवश्यक क्रेडेंशियल्स डालें
चरण 3: अगली विंडो पर, ACET 2021 के एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें
उम्मीदवार खुद को ACET 2021 की नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट कर सकते हैं जिसमें परीक्षा के दिन के निर्देश और ACET 2021 की परिणाम तिथि आधिकारिक वेबसाइट - actuariesindia.org शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं