विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

अब आधार बिना नहीं दे पाएंगे ओपन स्कूल एग्जाम

मार्च में हुई परीक्षा में जांच टीमों ने कुछ उम्मीदवार ऐसे पाए जो दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे. इस चलन पर रोक लगाने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है.  अधिकारी ने कहा, परीक्षा केंद्रों पर स्कैनर मशीनें भी लगाई जाएंगी और जिन छात्रों के अंगूठे के निशान मौजूदा डेटा से मिलेंगे, केवल उन्हें ही परीक्षा देने की मंजूरी दी जाएगी.

अब आधार बिना नहीं दे पाएंगे ओपन स्कूल एग्जाम
Education Result

ओपन स्कूल से पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब परीक्षा देने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि किसी उम्मीदवार की जगह कोई दूसरा व्यक्ति तो परीक्षा में नहीं बैठ रहा.

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद एनआईओएस ने अगली परीक्षा में पेश होने वाले उम्मीदवारों के लिए आधार अनिवार्य करने का फैसला किया है.

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: