नोएडा : Yamuna Expressway Industrial Development Authority (YEIDA) : यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने नोएडा हवाई अड्डे के पास 1184 आवासीय भूखंडों की योजना शुरू की है. मंगलवार से एक सितंबर तक इसके लिए आवेदन किए जा सकेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इसके लिए ड्रॉ 18 अक्टूबर को निकाला जाएगा. ये भूखंड सेक्टर 16 और सेक्टर 17 में है। सभी भूखंड 24,600 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से आवंटित होंगे.
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि योजना में एकमुश्त धनराशि जमा करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसका मतलब है कि पहले एक मुश्त राशि देने वालों का ड्रॉ कराया जाएगा और फिर प्लॉट बचने पर किस्तों में राशि जमा करने वालों का ड्रॉ निकाला जाएगा.
योजना में आवेदन प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. किसानों के लिए 17.5 प्रतिशत का कोटा रखा गया है. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) वर्ग के आवेदकों के लिए पंजीकरण राशि में छूट का प्रावधान किया गया है.