यात्रा डॉट कॉम देगा 499 रुपये में एसी वाले कमरे में ठहरने की सुविधा, फ्री वाई-फाई भी

यात्रा डॉट कॉम देगा 499 रुपये में एसी वाले कमरे में ठहरने की सुविधा, फ्री वाई-फाई भी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

ऑनलाइन ट्रेवल फर्म यात्रा डॉट कॉम ने देश में ठहरने की किफायती व्यवस्था के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए 60 से अधिक शहरों में टीजी रूम्स और टीजी स्टेज पेश किया है, जिसमें शुरुआती किराया 499 रुपये है।

जहां टीजी रूम्स के तहत मितव्ययी यात्रियों को होटल व अतिथि गृहों के विकल्प उपलब्‍ध कराए जाएंगे, वहीं टीजी स्टेज के तहत देश में विभिन्न प्रमुख स्थलों पर घरों पर होटल जैसी सुविधाओं की पेशकश की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 499 रुपये के किराए पर कमरों में साफ-सफाई के अलावा नि:शुल्क वाई-फाई और एसी जैसी सुविधाओं की पेशकश की जाएगी।